पौधे मानव जीवन चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- डॉ अखिलेश

चहनियां/चंदौली। चल रहे वन महोत्सव के अवसर पर चहनिया कस्बा स्थित बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने विद्यालय प्रांगण व गमले में आम, अमरुद, आंवला ,नींबू नीम सहित सैकड़ों पौधरोपण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरि ने कहा कि धरती को हरा भरा रखने के लिए पौधे मानव जीवन चक्र में एक महत्वपूर्ण भमिका निभाते हैं। इनसे न केवल भोजन सम्बन्धी आवश्यकता की पूर्ति होती है, बल्कि जीव जगत से नाजुक संतुलन बनाने में भी यह काफी मददगार साबित होता है। हमारे शरीर को निरोगी बनाने में पौधों का अत्यधिक महत्व होता है, यही वजह है कि भारतीय धर्म ग्रंथो एवम् पौराणिक ग्रन्थों में इसके उपयोग के अनेक साक्ष्य मिलते हैं। बृक्ष हमारे जीवन का प्राण तत्व है।इस अवसर पर प्रिंसिपल दीपानिता चक्रवर्ती,सलमा बेगम, मीरा पाल, प्रियेश नायर, अनिल श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, सुजीत पाठक, रीना सिंह, माधुरी मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र -छात्राए व शिक्षक- शिक्षिका मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button