देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया ऑफिसर एप के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड-बैतालपुर के ग्राम पंचायत बलियहवा, बलटिकरा, सेखैना एवं बांसपार बुजुर्ग में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कराये गये कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उपायुक्त श्रम रोजगार, देवरिया, अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बलियहवां, विकास खण्ड बैतालपुर मे जल संरक्षण हेतु तालाब की खुदाई कार्य के निरीक्षण के दौरान कुल 56 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। कार्य स्थल पर एक भी महिला मेट का नियोजन नही किया गया था जबकि निर्देशित हैं कि 20 से अधिक श्रमिकों के नियोजन पर एक महिला मेट को नियोजित किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल महिला मेट का चयन करते हुए चल रहे कार्य पर नियोजित करे। साथ ही कार्य स्थल पर सीआईबी स्थापित नही पाया गया। उक्त के सम्बन्ध में कार्यकम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित सचिव एवं तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत-बलटिकरां, विकास खण्ड-बैतालपुर मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर कुल 65 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। कार्य स्थल पर एक भी महिला नेट का नियोजन नहीं किया गया था जबकि ग्राम पंचायत में महिला मेट का चयन किया गया था। साथ ही कार्य स्थल पर सीआईबी स्थापित्त नही पाया गया। उक्त के सम्बन्ध मे उन्होंने कार्यकम सीआईबी स्थापित नही किये जाने पर सम्बन्धित सचिव एवं तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत-सेखौना, विकास खण्ड-बैतालपुर मे मनरेगा/कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत बनाये जा रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया कराये जा रहे कार्य संतोषजनक पाया गया। ग्राम पंचायत बांसपार बुजुर्ग, विकास खण्ड-बैतालपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तालाब की खुदाई एवं नालीयुक्त सीसीरोड कार्य का निरीक्षण किया गया। तालाब की खुदाई पर कुल 15 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। कार्य स्थल पर सीआईबी स्थापित नही पाया गया। उक्त के सम्बन्ध में कार्यकम अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीआईबी स्थापित नहीं किये जाने पर सम्बन्धित सचिव एवं तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बनाये जा रहे सीसीरोड को मानक के अनुरूप कराते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिया।