वन महोत्सव के तहत रोपे गये पौधे स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

डाला/ सोनभद्र – वन महोत्सव के तहत शुक्रवार को डाला वन रेंज के परासपानी प्राथमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा प्रभात फेरी निकालकर पौधरोपण के प्रति लोगो को जागरूक किया।डाला वन रेंजर इंद्रजीत पाल ने कहा कि छोटे बच्चों के समान ही छोटे पौधे भी कोमल होते हैं।जिनका रोपण के साथ ही उनका बचाव एवं देखरेख उनके बड़े होने तक जरूरी होता है।उन्होने कहा कि जीवन में पठन पाठन के साथ ही पौधरोपण करना जरूरी है।पौधे बड़े होकर जब बड़े पेड़ का रूप धारण कर लेते हैं तो फल के साथ ही उनकी छाया,सुखी लकड़ी और पर्यावरण प्रदूषण को संतुलित बनाए रखने में उनका बड़ा ही महत्व है।तीज-तैयवहार हो या घर में बड़े आयोजन सब जगह पेड़-पौधो का महत्व है।जो व्यक्ति के जीवन से लेकर उसकी अन्तकाल तक पेडो़ की लकड़ी का साथ किसी न किसी रूप में जरूर रहता है ।शुद्ध हवा से लेकर वर्षा काल सब पेड़-पौधो पर ही निर्भर रहता है।इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राए,शिक्षक-शिक्षिकाओ ने आम,अमरूद,आवला आदि का पौधरोपण किया।इस दौरान वन दरोगा त्रिलोकी दूबे,विजय यादव,अंकित सिंह,हनुमान पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button