बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के वर्षों पुरानी पांच बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमि. क्षीर्ण शीर्ण व जर्जर हालत में थे। बीते दिन इनके जीर्णोद्धार के लिए बीडीओ सिद्धौर ने डीएम से वार्ता की। उनके अनुमोदन बाद इन समितियों सचिव आवास, गोदाम, छत टपकन, शीलन मरम्मत कर रंग रोगन कार्य कर माडल बनाया गया। जिसमे पंचायत व सहकारिता संयुक्त सहयोग से करीब 50 लाख रूपए खर्च है।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के 10 साधन सहकारी समितियां में से पांच की हालत दयनीय थी। यहां गेहूं व धान खरीद रखने साथ-साथ खाद गोदाम के लिए भी सचिवों के लिए परेशानी का सबक था। बीते दिन जब बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह ने ब्लॉक का चार्ज संभाला। तब उनके निरीक्षण में जर्जर समितियां की हालत उजागर हुई।उन्होंने डीएम सत्येंद्र कुमार झा से वार्ता की। उनके अनुमोदन बाद पांचों बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी. पैक्स) उस्मानपुर नसीरपुर, सेमरावां, न्योछना व सरायचांदू भवन मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ। जो सहकारिता, पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य निधि से करीब 50 लाख रुपए खर्च कर पांचों समितियां पर सचिवों की आवास, गोदाम बारिश छत टपकन, सीलन के साथ-साथ सीमित के अंदर और बाहर वाल पुटी व रंगाई पुताई कर उसे माडल बनाया गया। अब सचिव व किसानों में काफी उत्सुकता है। क्योंकि उनका मानना है कि स्थानीय स्तर पर उक्त सुविधा मिलने पर उनका समय बचत होगी। बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह ने बताया कि शेष अन्य पंचायतों स्थित सरकारी भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसको लेकर डीएम को पत्र लिखा जाएगा।