बलिया। हाथरस जिले के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मृत लोगों की गतात्मा की शांति के लिए एआईएमआईएम के बहेरी स्थित कैंप कार्यालय पर मंगलवार की शाम शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर अल्लाह ताला से उनकी रूह की शांति के लिए दुआ मांगी गई। पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने हादसे के पीछे सरकार के रवैए को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए सरकार को जमकर आड़ेहाथ लिया। कहा कि इतने बड़े आयोजन के दौरान जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होना चाहिए था, वहां शासन व जिला प्रशासन के ढीलेपन से इतना बड़ा हादसा हो गया। बताया कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतको के परिवार को 50 लाख रुपए व घायल को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इतने बड़े हादसे के पीछे वजह क्या रही होगी, उसकी भी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, दौलत खान, नौशाद खान व मुमताज खान मौजूद रहे।