हाथरस की घटना शासन की अदूरदर्शिता और प्रशासन की असफलता ; आर के शर्मा
सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व सोनभद्र के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने जनपद हाथरस के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में सौ से भी अधिक मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे अधिक हैं। मृतकों और घायलों की संख्या का सही अनुमान लगाना कठिन है। सिकंद्राराऊ क्षेत्र के इस घटनास्थल पर , हाथरस एवं एटा के जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में हाहाकार मचा है। अखबार की खबरें बता रही है कि अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है और आक्सीजन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है, जो और चिंताजनक है।
यह दुखद घटना उत्तर प्रदेश शासन की अदूरदर्शिता और प्रशासन की असफलता को दर्शाती है ।
जबकि इस तरह के आयोजन की अनुमति और उसकी सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम के आयोजकों और प्रशासन के जिम्मेदार लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अतएव भाकपा उच्च न्यायालय के न्यायधीश से जांच की मांग करती है। मृतक और घायल गरीब तबके के लोग हैं। अतएव मृतक परिवारों को उचित धनराशि और घायलों के सम्पूर्ण इलाज सरकार करे। हर मृतक का शव परिजनों को मिले इसकी गारंटी की जाय। हाथरस में इधर उधर भटक रहे सत्संगियों को उनके घर तक पहुंचाने का समुचित व्यवस्था किया जाय।