हमीरपुर : मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में क्लीनिकल स्टैबलिसमेंट एवं पीसीपीएनडीटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मेहरवान हास्पिटल (100 बेड) जराखर राठ हमीरपुर के पंजीकरण के लिए मेहरवान हास्पिटल का मानक के अनुसार समिति के सदस्यों द्वारा निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के लिए एवं मानक के अनुसार संसाधनों का विश्लेषण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध चिकित्सालय, क्लीनिक, पैथालाजी एवं अल्ट्रसाउंड सेंटरों का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया तथा इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कहीं पर मानकविहीन पैथालाजी एवं अल्ट्रासाउंड का संचालन न हो एवं उनका संचालन शासन की गाईडलाइन के अनुसार सक्षम स्तर के चिकित्सक द्वारा ही किया जाए। जिले में आयुष केंद्रों की स्थिति की भी जांच की जाए, यदि इसके प्रतिकूल कोई भी तथ्य संज्ञान में आता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।