तीन नये कानून तथा योगी के बुल्डोजर राज के खिलाफ माले ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

नए कानून से देश में घोषित पुलिस राज स्थापित होगा: माले

बलिया। प्रदेश के जनपदों में गरीबों के मकानों को अवैध घोषित कर बुल्डोजर से ढाहने तथा नये भारतीय दंड सहिता के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी के कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी एवं राज्य कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति और राज्यपाल को अलग–अलग तीन सुत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें केन्द्र सरकार से तीन नए आपराधिक कानूनों पर रोक लगाने तथा उसका उचित परीक्षण करने और फिर से संसद में पेश कर विपक्ष का भी विचार लेने की मांग की। प्रदेश में गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाना बन्द करने और उनकी बेदखली रोकने तथा गरीबों की बस्तियों को नियमितिकरण करने तथा लखनउ के अकबर नगर के विस्थापितों को पुनः क्षतिपूर्ति के साथ निःशुल्क मकान व नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि जो भी सरकार अदालत की आड में गरीबों के मकानों पर बुल्डोजर चला रही है‚ वहीं ग्रामसभा और बंजर भूमि जो दबंग किस्म के लोग कब्जा किये हुए हैं‚ उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि नए तीन अपराधिक कानून लागू होने से देश और प्रदेश में घोषित तौर पर पुलिस राज स्थापित होगा और निर्दोषों को दोषी ठहराया जायेगा। कहा कि यह कानून जब संसद में पेश और पास किया गया उस समय विपक्षीय सांसदों को संसद से निलंबित किया गया था। बिना बहस का यह कानून जनविरोधी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल साहब‚ बसंत सिंह‚ भागत बिन्द‚ वशिष्ठ राजभर‚ लक्ष्मण यादव‚ रामानन्द गोंड‚ लक्ष्मण पाण्डेय‚ शैलेश सिंह‚ नियाज अहमद‚ मो युसुम‚ रमेश बिन्द‚ राजेश गोंड‚ विनय खरवार‚ राजू राजभर‚ राधेश्याम चौहान‚ रामप्रवेश शर्मा‚ सुधीर पासवान‚ आशा देवी‚ सिंहासन पटेल‚ लल्लन गोंड‚ जितेन्द्र पासवान आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button