ऑल गोंडवाना स्टूडेंट एसोसिएशन के पाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
बलिया। अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में जिक्र किया कि भारत के राजपत्र संविधान आदेश संशोधन अधिनियम 2022 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाली गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति एसटी के रूप में मान्यता दी गई है।जिसके अनुपालन में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी होता रहा है, लेकिन इस समय वर्तमान में तहसीलदार और लेखपालगण द्वारा गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी करने में हीलाहवाली व अनावश्यक रूप से परेशान उत्पीड़न किया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जा रहा है। जाति प्रमाणपत्र के अभाव में समुदाय के छात्र नौजवान अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और नौकरी हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं। इस मौके पर मनोज कुमार शाह सहित तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे।