मलिहाबाद,लखनऊ। गुरुवार सुबह गहदो में ट्रैक्टर वा ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसा होते ही आम से भरी ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हे ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
रहीमाबाद पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब चार बजे रहीमाबाद की तरफ से मक्के से लदा ट्रक माल की तरफ जा रहा था। वहीं माल की तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली से आम लदा आ रहा था। तभी अचानक गहदो तिराहे के निकट आमने सामने ट्रैक्टर और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसा होते ही सड़क किनारे विशंभर की मार्केट के बाहर लगी टीन सेड में ट्रैक्टर हादसे के कारण टकरा गया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में लदा सारा आम सड़क पर बिखर गया। इस हादसे में पुलिस ने बताया की ट्रक चालक आकाश कुमार 22 वर्ष निवासी कन्नौज निजामपुर तथा छोटू पुत्र श्याम 30 वर्ष निवासी थावर थाना माल घायल हुए हैं जिन्हे एंबुलेंस से तत्काल माल सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेज दिया गया था। डाक्टरों ने दोनो घायलों की हालत को देखते हुए इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।