मुठभेड़ के दौरान 2 पुलिस कर्मी भी हुए घायल
हरदोई। शाहाबाद पुलिस, स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में चोरी व लूट की कई घटनाओं में शामिल कन्नौज के तिर्वा निवासी शातिर अभियुक्त शाहरुख गिरफ्तार किया गया है वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त ने हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चोरी व लूट की घटनाओं को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। वहीं गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध शस्त्र, कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल अभियुक्त व पुलिस कर्मियों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।