पालमपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के स्कलों में छात्राओं के साथ छेड़-छाड़ की कई घटनाएं अखबारों में छपी है। निश्चत रूप से बहुत-सी घटनाएं और भी घटी होगी। हिमाचल की भोली भाली और मासूम छात्राओं ने जिनकी शिकायत नहीं की होगी।
शान्ता कुमार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देव-भूमि हिमाचल में शिक्षा के मन्दिरों में छात्राओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं चिन्ताजनक है, शर्मनाक है और पूरे प्रदेश को शर्मिदा कर रही है। मुझे हैरानी है कि इन घटनाओं पर जितनी गंभीरता से सख्त कार्यवाही सरकार को करनी चाहिए ऐसी नही हुई है।
शान्ता कुमार ने कहा है इतना ही नहीं अध्यापकों द्वारा शराब पी कर स्कूल जाने की घटनाएं भी छपी है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा जगत में यह सब कुछ बहुत चिन्ताजनक है।
उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि प्रदेश के अध्यापक संघ ने इस सम्बंध में कोई संज्ञान नही दिया। अध्यापक संघ केवल अधिकार मांगने के लिए ही नही होता उसे अध्यापकों के कर्तव्य की भी चिन्ता होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से विषेश आग्रह किया है कि इन घटनाओं पर अति शीघ्र सख्त कार्यवाही करें। कानून तो अपना काम करता रहेगा परन्तु सरकार ऐसे अध्यापकाें को तुरन्त सेवा से बर्खास्त करें।