आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में मंगलवार को दोपहर लगभग ढाई बजे गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान गिरी बिजली से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नदी में कटिया लेकर मछली मार रहे तीन युवक बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। जिन्हें सीएचसी मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं बिजली गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है पूरा मामला
मंगलवार की दोपहर दाऊदपुर गांव निवासी कुबेर राम (65) खेत पर गया था। तभी तेज हवा चलने लगी और गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इस दौरान गिरी बिजली की चपेट में आकर कुबेर रात की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पांच पुत्र व दो पुत्री का पिता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ही पियरोपुर गांव में तमसा नदी के किनारे मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी निवासी जर्रार हुसेन (25), आजम (42) और सरफराज (26) मछली मारने गये थे। नदी के किनारे बैठ कर कटिया से मछली फंसा रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के बाद भी यह लोग नदी के किनारे बैठकर मछली फंसाने में जुटे रहे। इसी दौरान वहां बिजली गिरी और तीनों झुलस गए।
ग्रामीणों ने जब देखा तो वह भागकर वहां पहुंचे और तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों का उपचार किया जा रहा है।