तीमारदार ने बताया दवा के नाम पर डा आरपी सिंह ने लिए ₹20000
नानपारा /बहराइच- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा में सांप के काटे हुए मरीज के लिए इंजेक्शन के नाम पर रुपए लेने का तीमारदार ने आरोप लगाया है। वाकर अली निवासी बक्शी गांव थाना नवाबगंज ने आरोप लगाते हुए लिखा कि सोमवार की सुबह लगभग चार बजे मैं अपने पिता करमात अली जिनको सांप ने काटा था।
उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा आया था। जहां पर तैनात डॉक्टर आर पी सिंह ने कहा कि कुछ दवाइयां यहां नहीं है जिसके नाम पर उन्होंने मुझसे ₹20000 लिए । तीमार दार ने बताया कि बाहर से इंजेक्शन मंगवाने के नाम पर डॉ आर पी सिंह ने एक स्कैनर पर दस हजार रूपये डलवाया और दस हजार खुद नगद लिया। जिस स्कैनर पर मरीज द्वारा पैसा भेजा गया वो सी एच सी के सामने गोविन्द वर्मा मेंडिकल का है।
इस तरह 20000 रूपए लिए गए हैं। तीमरदार ने इस बात की शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के अधीक्षक से करके कार्यवाही की मांग की है।