उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया बाजार में दुकान के पीछे जोरदार धमाके के साथ आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। आग की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालात गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल में एक युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस और अग्नि शमन अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे है। चर्चा है कि दुकान के पीछे आतिशबाजी भी बनाई जाती है। यहीं रखी बारूद में चिंगारी पहुंचने से हादसा हुआ।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में बाजार के किनारे गुड्डू पुत्र बच्चूलाल की मार्केट है। जहां पुरवा के एक गांव का युवक किराये पर दुकान लिये है। चर्चा है कि वह दुकान के पीछे के हिस्से में आतिशबाजी बनाने का अवैध कारोबार करता था। सोमवार देर शाम बिछिया विद्युत सब स्टेशन में संविदा पर तैनात बिछिया निवासी सुनील (40) पुत्र गंगा प्रसाद व राज मिस्त्री संजय लघुशंका करने दुकान के पीछे पहुंचे। बताते हैं कि इसी दौरान किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर पीछे की ओर बने जीने के नीचे जलते हुये फेंक दी। जिस कारण चिंगारी बारूद तक पहुंच गयी और तेज धमाका हो गया। घमाके की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गये। धमाके से दुकान की पीछे की दीवार तक दरक गयी। घटना के बाद आस पास के लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां उन्हें गंभीर हालात में इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गयी। एसएचओ कुंवर बहादुर ने बताया कि कुछ अनार व बारूद मिली है। जांच की जा रही है। सुनील की मौत से पत्नी सुमन बेटे अभिषेक, आदित्य व बेटी नैंसी समेत भाई अनिल व बाबू का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।