हमीरपुर : घायल होकर जिला पुरुष अस्पताल पहुंची एक महिला के सिर में टांके लगाने के नाम पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के द्वारा 1350 रुपये ले लिए गए। जब इसकी शिकायत की गई तो रुपये तो वापस कर दिए गए। लेकिन देररात महिला को अस्पताल से भगा दिया गया। जिसके कारण वह दर-दर भटकती नजर आई। सीएमएस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
थाना कुरारा के कुसमरा गांव निवासी गुड्डो को सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल लाया गया था। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के द्वारा टांके लगाने के नाम पर 1350 रुपये लिए गए थे। महिला के साथ आए तीमारदारों ने इसकी शिकायत मीडिया वालों से की। जब यह बात सीएमएस को पता चली तो वह भी अस्पताल पहुंचे और तीमारदारों से बातचीत की। जिस पर उन्होंने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. एके सिंह पर 1350 रुपये लेने का आरोप लगाया। सीएमएस की नाराजगी के बाद डाक्टर के द्वारा रुपये तो वापस कर दिए गए। लेकिन देररात मरीज को भर्ती वार्ड से बाहर कर दिया गया। जिसके कारण घायल महिला को भटकना पड़ा। महिला की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रुपये लेने की शिकायत के कारण उसकी मां को इलाज करने के बजाय वार्ड से बाहर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन की इस कार्यशैली ने मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार की पोल खोलकर रख दी है। देररात काफी देर भटकने के बाद महिला के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और वह उसे घर ले गए। इस मामले में सीएमएस डा.एसपी गुप्ता ने बताया कि वह इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में सीएमएस भर्ती वार्ड के स्टाफ से भी जानकारी ली और महिला की फाइल भी देखी।