देवरिया। इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को दो ऑडियो प्रसारित हुए। इसे ग्राम्य विकास राज्यमंत्री व सलेमपुर विधायक विजयलक्ष्मी गौतम का बताया जा रहा है। पहले ऑडियो में बनिया, मुसलमान, ब्राह्मण और यादव पर टिप्पणी की गई है।
दूससे ऑडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर सांसद रवि किशन की चर्चा है। विजयलक्ष्मी ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार फर्जी ऑडियो बताया है। दो मिनट 39 सेकंड का पहला ऑडियो लोकसभा चुनाव से पहले का लग रहा है।
दूसरे ऑडियोयो में बजट आवंटन में पारदर्शिता न होने से संबंधित बातें की गई हैं। राज्यमंत्री ने भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है। फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि जिस तथाकथित ऑडियो के साथ मेरा नाम जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है, वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है। यह प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने की सोची समझी साजिश है।
कहा कि यह काम जिले में सक्रिय गिरोह का है। कोतवाली पुलिस में शिकायत की गई है। ऑडियो या इससे संबंधित कोई भी ऑडियो कहीं भी पोस्ट हुआ मिले तो हमें या पुलिस को सूचना दें। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।