नागेश पटेल ने दिलाई नशा मुक्ति शपथ
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त पखवाड़ा में निशात हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज मोहम्मदपुर चौकी में बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट एवं जिला समाज कल्याण विभाग बाराबंकी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी नागेश पटेल ने सम्पूर्ण विश्व में नशे से हो रही मौतों के आंकड़े से भारत में नशे से होनी वाली मौतों के आंकड़े के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पटेल ने बताया कि विश्व में केवल शराब से ही प्रतिवर्ष तीन मिलियन मौते होती है। जो कुल होने वाली मौतों का 5.3% है।भारत में 20 से 29 आयु वर्ग के लोग 13.5% शराब के जद मे है जो निकल ही भी नहीं पा रहे हैं । तंबाकू सेवन से प्रतिवर्ष विश्वभर में 8 मिलियन मौते होती है वही गैर धूम्रपान अर्थात इंजेक्शन ड्रग आदि से 3 मिलियन मौते होती है। भारत में प्रतिवर्ष 8 लाख मौतें तंबाकू सेवन से होती है। भारत में तंबाकू सेवन जहां पुरुष 36.7% है और महिलाएं 7.8% तंबाकू का सेवन करती है। नागेश पटेल ने बताया कि जहां दुनिया में 1.2 बिलियन ड्रग उपयोगकर्ता है वही भारत में ही 8.4 मिलियन है। जो भयावाह है। निशात हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो जोगिता चानू, ने कहा की स्टूडेंट्स न्यू फैशन इन स्मोकिंग एंड ड्रिंकिग के रूप में ले रहे है। जो अपनी जिंदगी को इस झूठे फैशन से बर्बाद कर रहे है। नागेश पटेल ने समस्त स्टाफ और उपस्थित छात्रों को नशा मुक्त का संकल्प दिलाया । इस मौके पर ट्रस्ट टीम से रंजीता जायसवाल, दीक्षा त्रिवेदी, सोनाली कॉलेज स्टॉफ में प्रो. बेमिता थिगुजम, सहायक प्रो विक्टोरिया, नर्सिंग ट्यूटर लक्सी मायबम सहित नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रही।