चरवाहों की लापरवाही से हुई दुघर्टना तो होगी कार्रवाई: संतोष सिंह

सिद्धौर। कोठी थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चरवाहों द्वारा चराने गए जानवर हार के बजाए सड़क पर पहुंचने पर हादसे हो रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मार्गों का खाका तैयार किया है। सड़क पर गाय, भैंस व बकरी आदि पहुंचने पर उसके स्वामी विरुद्ध कार्रवाई संकेत दिए हैं।
कोठी थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी, केसरगंज सिद्धौर व भानमऊ गंगागंज समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर खेतों में चरने गए जानवर चरवाहों की लापरवाही से सड़क पर पहुंच रहे हैं। क्योंकि चरवाह तेज धूप चलते पेड़ छाव छोड़कर उनसे दूर जा चुके जानवरों को खदेड़ने जद्दोजहद नहीं करते हैं। इनसे तेज रफ्तार वाहन चालक अक्सर टकरा कर चोटिल हो रही। इसको लेकर इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने प्रमुख मार्गों पर हार चरने बजाए गाय, भैंस, बकरी व सूअर आदि चरवाह की लापरवाही सड़क पर पहुंच रहे। ऐसे लोगों के लिए उन्होंने खाका तैयार किया‌‌। उनकी पहचान करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि खेत चरने गए जानवर बीच सड़क पर ही छोड़ दिए जा रहे हैं। यह वाहन चालकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अक्सर मिल रही शिकायतों पर उन्होंने क्षेत्रीय सिपाहियों को मुस्तैद करते हुए ऐसे लापरवाह चरवाहों व व्यक्तियों को चिन्हित करने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button