रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया

थैलेसीमिया पीड़ितों की जीवन रक्षक बना बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल

बाराबंकी। हर माह की भांति इस माह भी बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के द्वारा रक्तदान दिवस का आयोजन बाराबंकी जिला रक्तकोष में हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया। रक्तदान शिविर में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंधक एवं समाजसेवी अंकुर माथुर ने अपना व्यक्तिगत 48वां रक्त दान किया। इस शिविर में थैलेसीमिया पीड़ितों को आशीष चौरसिया, गौरव तिवारी, जय गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सानू, बलजीत, निलय ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव प्राप्त किया। बालाजी संस्थान पिछले 5 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन बाराबंकी रक्त कोष में करती चली आ रही है। बताते चलें कि बालाजी ग्रुप आफ़ स्कूल ने जिले के लगभग 14 थैलेसीमिया बच्चों को गोद ले रखा है। थैलेसीमिया बीमारी से बच्चों के शरीर के अंदर खून नहीं बनता है। बालाजी ग्रुप आफ स्कूल हर माह बच्चों को रक्त की व्यवस्था कराती है। जिससे थैलेसीमिया बीमारी को दूर किया जा सके एवं बच्चों की जान बचाई जा सके। संस्था के प्रबंधक अंकुर माथुर ने ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. बृजेश कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बी. पी. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार कुशवाहा, एल.टी. राजाराम रावत, दीपक वर्मा, विवेकानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार, एन.टी. अरविंद यादव, शैलेश कुमार, स्टाफ नर्स हरजीत कौर एवं बाराबंकी जिला अस्पताल के परामर्शदाता पंकज कुमार वर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रविंद्र माथुर, चंद्रशेखर कांडपाल, राजा सिंह, श्रीमती भारती माथुर, श्रीमती रितु मिश्रा, श्रीमती प्रिया माथुर, आशीष चौरसिया, अहमर शहबाज, सलीम, अद्भुत एवं फजल आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button