बाँदा- जिले में विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया।अतरराष्ट्रीय योग दिवस एक ऐसा लोकपर्व है जो समाज को संगठित करके एक मंच से ही सुर में योग के महत्व के प्रति जागरूक करने का काम करता है।भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त हुई थी और पहली बार 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।इसी से हर साल 21 जून को पूरे हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।विद्यार्थियों के जीवन को अनुशासन और निरोगी बनाने में योग एक बड़ी भूमिका निभाता है।हमारी जिंदगी की जमापूंजी,योग करना है रोगमुक्त जिंदगी की कुंजी। योग अपनाएं और रोग भगाएं।शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग,खुद को खुद से जोड़ने का मौका है योग।योग है रोगमुक्त जीवन का मूल मंत्र,आप सभी करें योग ताकि स्वस्थ रहे तन-मन।नहीं होती है तुम्हारी कोई भी बीमारी, जो योग करने की करते हैं समझो।
विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई ने नेहरू युवक केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल योग शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता और संयोजन नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅक्टर सबीहा रहमानी के द्वारा किया गया।इस पर नेहरू युवक के युवा मंडल की टीम इंस्ट्रक्टर रवि आदि ने डाॅक्टर सबीहा रहमानी के दिशा निर्देशन में योग किया।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार,डाॅक्टर जयप्रकाश सिंह,डाॅक्टर विनय कुमार सिंह,डाॅक्टर मोहम्मद अफज़ल,डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह, रमेश कुमार प्रजापति,पंकज त्रिपाठी, कालीचरण,सुरेश कुमार मिश्रा,नीलम मिश्रा, अभिलाषा व राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राएं और पीयर एजूकेटर उपस्थित रहीं।
अंत में संगोष्ठी का आयोजन हुआ प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं इसलिए स्वस्थ और समृद्ध रहने के लिए योग अवश्य करें।डाॅक्टर सबीहा रहमानी ने अपने उदबोधन में कहा कि जान है तो जहान है इसलिए करें योग रहें निरोग। वहीं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी योग दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2024 दिन शुक्रवार को सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बांदा में 10 वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता सिंह ने माँ सरस्वतीजी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति, मस्त आचार्या, आचार्य,छात्राओं,कर्मचारियों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने ताड़ासन,वृक्षासन,चक्रासन,त्रिकोण आसन,भद्रासन, वज्रासन,भुजंगासन,धनुरासन,सेतुबंध आसन,चक्रासन आदि योग किये।योग शिक्षिका प्रेमलता ने सभी को योग का अभ्यास कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता ने अपने उद्बोधन में योग का महत्व बताते हुए सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया एवं योग दिवस की बधाई दी।