हमीरपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव में शुक्रवार सुबह 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे खेतों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के हाथ बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शव की शिनाख्त गांव के ही लखनलाल उर्फ लल्लू के रूप में हुई है शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई मृतक युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है और हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं जिससे हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही सीओ आशीष यादव थाना प्रभारी ब्रजमोहन व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जाँचपड़ताल में जुटी है। मृतक की मां ने बेटे की हत्या कर शव फेंकने की बात कहते हुए तीन युवकों के विरूद्ध नामदर्ज तहरीर पुलिस को दी है।
बीलपुर गांव निवासी रामदुलारी पत्नी ललइयाँ ने बताया कि उसके पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र लखनलाल उर्फ लल्लू दोहरे (28) गांव में ही रहकर पिता के साथ खाडू की डलियां बनवाने में हांथ बटाता था। बीती रात आठ बजे वह घर से खाना खाकर निकला था और फिर शुक्रवार को शुबह उसका शव राठ जलालपुर मार्ग पर स्थित गांव के पंचायत भवन के पीछे खेत में पड़ा मिला है। बेटे के हाथ रस्सी से बंधे हैं और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है जिससे जाहिर होता है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है सुबह खेतों में सौंच क्रिया को गए ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही सीओ आशीष यादव व थाना प्रभारी ब्रजमोहन पुलिस बल एवं फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्र किए और डॉग स्क्वॉयड टीम को बुला लिया गया है जोकि छानबीन कर रही है, मृतक की मां रामदुलारी ने तीन युवकों पर पुत्र की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए नामदर्ज तहरीर पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर ब्रजमोहन का कहना है कि मृतक की मां ने तीन आरोपियों के नामदर्ज तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।