मलिहाबाद,लखनऊ। एनएचआई द्वारा पुराना नाला तोड़ने के बाद गांव में सड़क पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने इस समस्या को दूर करने के लिए मांग की थी लेकिन समस्या का समाधान न होने पर एसडीएम मलिहाबाद से इसकी शिकायत की गई है। उन्होंने जल्द ही समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के अवध राजू गुप्ता संगठन उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद तहसील अध्यक्ष अनूप कुमार मौर्य अपने कार्यकर्ता आसिम सहित अन्य के साथ गुरुवार को मलिहाबाद तहसील पहुंचे। उन्होंने बताया कि लखनऊ हरदोई हाईवे के ग्राम कटौली में सड़क निर्माण के चलते गांव के मुख्य नाले को बंद कर दिया गया है जिसके कारण गांव की सड़क पर जल भराव के साथ-साथ वहां के निवासियों के घरों में गंदा पानी जाने लगा है जिससे वहां के लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही बच्चों में बीमारी होने तथा मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि पानी निकास की समस्या को दूर करने के लिए एनएचआई विभाग के जिम्मेदारों से कहा गया था लेकिन समस्या अभी तक दूर नहीं हुई है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। लोग पानी से होकर गुजर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम मलिहाबाद को प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या को जल्द दूर कराने को कहा है। अगर समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो चेतावनी दी गई है कि यूनियन को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।