राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
बलिया। प्रतिष्ठित अंग्रेजी लेखिका अरूंधती रॉय व डॉ. शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई करने के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनीधि अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें अरूंधती रॉय और डॉ. शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने के आदेश को रद्द करने, यूएपीए सहित दमनकारी कानूनों को रद्द करने तथा समस्त राजनैतिक बन्दियों को रिहा करने की मांग की गई। इस अवसर पर श्रीराम चौधरी ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आयी मोदी सरकार, सरकार की आलोचना करने तथा उसके नीतियों का विरोध करने पर दशकों पुराने मामले को लेकर दमनकारी कानूनों के माध्यम से दमन करने की राह पर चलने लगी है। यह अभिव्यक्ति की आजादी के विरूद्ध और लोकतांत्रिक बुद्धिजीवियों को उत्पीड़न करने की चाल है। इस दमन के खिलाफ सड़क पर लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर बसन्त सिंह, लक्ष्मण यादव, वशिष्ठ राजभर, नियाज अहमद, शैलेश सिंह, नागेन्द्र राम, मोहम्मद यूसुफ खॉ, रमेश बिन्द, राजेश गोंड, शिवबिलास साह, मुन्ना प्रसाद, सिंहासन पटेल, विनय खरवार, अशोक पाण्डेय, रज्जक खॉ, जनार्दन सिंह, उपेन्द्र कुमार, संगम कुमार सैनी, लल्लन गोंड, संतोषी प्रसाद, आदि लोग शामिल रहें।