बाराबंकी। जिले के पशुधनप्रसार अधिकारी संघ द्वारा बुधवार को बंकी ब्लॉक के सभागार में सेवानिवर्त पशुधन प्रसार अधिकारी पुनीत कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर उनकी विदाई समारोह आयोजन हुआ। इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा ए के अवस्थी रहे। गुरवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा ए के अवस्थी ने कहा कि पशुधन प्रसार अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते रहे है। अन्य लोगो को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व संगठन के लोगो ने श्री श्रीवास्तव का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राज्य कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष आर पी सिंह विशेन ने अपने संबोधन में कहा कि हम रिटायरमेंट के बाद अपने राजकीय दायित्यों से जरूर सेवानिर्वत हो जाते है। लेकिन अपने सामाजिक दायित्यों का निर्वहन जीवनपर्यंत करते रहना है। हमारा संगठन हमेशा आपके साथ है। जबकि पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने उनके कार्यों की प्रसंशा करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि साथियों को उनकी तरह अपने दायित्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। समारोह को संघ के महामंत्री पंकज वर्मा , कोषाध्यक्ष समीर कुमार श्रीवास्तव , आडिटर नीलम सिंह, व देशदीपक , जयराम वर्मा, सी पी वर्मा, आदि लोगो ने भी संबोधित कर उन्हें सकुशल सेवा निर्वत होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर , राहुल वर्मा, जितेंद्र कुमार, मनोज गौतम, महेश प्रसाद, सनी सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह , सीमा प्रजापति, बृजेश यादव सहित काफी संख्या में पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित थे।