हमीरपुर : उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सुमेरपुर रेंज के बीज सत्यापन से लौटने के बाद वन दरोगा ने क्षेत्रीय वनाधिकारी पर अभद्रता करने, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रभागीय वनाधिकारी सहित सहायक वन कर्मचारी संघ को भेजी शिकायत में वन दरोगा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि उप प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव द्वारा रेंज के बीज सत्यापन के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी इफ्तिखार खान को बीज कम क्रय करने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई थी। उनके लौटते ही क्षेत्रीय वनाधिकारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। आम जनमानस में बेइज्जत किए जाने से वह मानसिक रूप से दुखी महसूस कर रहे हैं। वन दरोगा ने उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। काम के सिलसिले में बात करने पर वन दरोगा ने उनके ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं।