शोक संवेदना व्यक्त कर दिया आर्थिक मदद
पिंडरा वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के पिंडरा तहसील के ग्राम सभा अनेई रायपुर निवासी लल्लन गौड़ की मड़ई में आग लगने के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हुई जिसमे दो बकरी और आवश्यक सामान भी जल गई थी। बुधवार को मछलीशहर की नवागत सांसद सुश्री प्रिया सरोज घटना स्थल पर पहुंच कर परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मदद की।अधिकारियों से बात कर यथासंभव मदद दिलाने को आश्वाशन दिया आप क़ो बताते चले कि सोमवार को रायपुर गाँव में लल्लन गौड़ की झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी। जिसमें उनकी दो बकरी खूटे में बंधी थी बकरी को खूटे से छुड़ाने के लिए 68 वर्षीय लल्लन गौड़ झोपड़ी के अंदर चले गये इस बीच आग की तेज लपेट में फ़स गए और झुलस गए उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर बुधवार को मछलीशहर की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज मृतक के घर पहुँची और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बँधाया। साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी दी। इसके अलावा राजस्व विभाग से बात कर हर संभव मदद करने का निर्देश दिया ।इस दौरान सपा विधान सभा अध्यक्ष मनोज यादव ,डॉ विनोद भास्कर ,नीरज कुमार , सूरज सरोज , सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।