एक करोड़ सैतिस लाख रुपये के सरकारी जमीन पर कब्जे को प्रशासन ने बोल्डेजर से गिरवाया
लेखपाल कानून गो के मना करने के बाद कराया जा रहा था निर्माण कार्य
केराकत जौनपुर
मुफ्तीगंज केराकत कोतवाली के हरिकरन पट्टी के सरोज बस्ती में चुनाव खत्म होते ही भीटा के जमीन पर मकान बनवा कर कर रहे कब्जे को प्रशासन द्वारा बोल्डेजर लगवा कर निर्माणाधीन मकान को ढहा दिया गया।
देवाकलपुर ग्राम सभा के हरिकरन पट्टी के सरोज बस्ती में रामफेर सरोज का भीटा के जमीन पर 65एयर कब्जा था कानूनगो व लेखपाल के मना करने के बाद भी रामफेर द्वारा पक्के मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था शाम साढ़े चार बजे के करीब तहसीलदार केराकत प्रभारी मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कानूनगो लेखपाल सहित पूरी पुलिस फोर्स बोल्डेजर के साथ पहुंच कर रामफेर सरोज के निर्माणाधीन मकान को गिरवा दिए
तहसीलदार महेन्द्र बहादुर से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर जो लोग भीटे की जमीन पर कब्जा किए है उनको बोल्डेजर लगवा कर खाली करा दिया जायेगा
तहसीलदार साहब ने बताया कि हरिकरन पट्टी में कुल 1•61एयर भीटा की जमीन है जिसकी कीमत सरकारी दर से एक करोड़ सैतिस लाख रुपये की कीमत है मकान गिरते देख रामफेर सरोज की पत्नी रोते रोते गश्त खा के मूर्छित हो जा रही थी लेकिन प्रशासन के लोगो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।