गोंडा। इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत से दोनों में आग लग गई। हादसे में बलरामपुर जिले के अंकित शुक्ल की मौत जहां घटना स्थल पर हो गई, वहीं साली प्रियंका ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ा। सात घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
सोमवार को इटियाथोक के बेलवाबहुता के रेहरा गांव के अलीउल्ला अपने परिवार के साथ बकरीद मिलने खरगूपुर के नंद नगर गांव गए थे। लौटते समय बेंदुली गांव के मोड़ के पास इटियाथोक की तरफ से आ रही ऑल्टो कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कार में आग लग गई। वहां खेल रहे युवकों ने कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
अंकित की मौके पर ही मौत, प्रियंका ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक, रेहरा गांव निवासी अलीउल्ला, कलीमुननिशा, हीना, अरमान, चांदतारा व बलरामपुर जिले के अचानकपुर निवासी अमित शुक्ला, उसकी पत्नी रेनू देवी, साली प्रियंका व दस वर्षीय पुत्र विनायक शुक्ल घायल हुए। अंकित शुक्ल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियंका ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। अन्य घायल अभी उपचारधीन हैं। रेनू देवी, विनायक और अलीउल्ला की हालत गंभीर है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि मृतक के परिवारजन को सूचना भेज दी गई है।