सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों को संचालित किया जा रहा है और बिना एमबीबीएस डाक्टर के फर्जी डॉक्टरो द्वारा अवैध पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी डॉक्टरों द्वारा पैथोलॉजी संचालित करवाकर गरीबों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है,फर्जी पैथोलॉजी के नाम पर आम जनमानस की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है अवैध पैथोलॉजी का गोरख धंधा इन दोनों लहरपुर में धड़ल्ले से चल रहा है मानक विहीन पैथोलॉजी व अस्पतालों को बंद करने के लिए एक शिकायत मुख्यमंत्री को हुई है जिसमें जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लेकर सीएम से हुई शिकायत पर शिकायतकर्ता ने मांग की गई है की जल्द से जल्द लहरपुर के सीएचसी अधीक्षक आनंद मित्रा व डिप्टी सीएमओ गंगवार को लहरपुर से तत्काल हटाया जाए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि लहरपुर क्षेत्र में कबाड़ के तरीके से अवैध पैथोलॉजी और बिना पंजीकरण के रूप से संचालित अस्पतालों और पैथोलॉजी को प्रतिबंधित किया जाए। लहरपुर में स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल सही व सुधार करने का काम किया जाए कभी-कभी जांच के नाम पर एक तरफ कार्रवाई होती है तो सुबह होते ही लहरपुर अधीक्षक आनंद मित्रा और डिप्टी सीएमओ गंगवार के द्वारा लेनदेन करके मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।शिकायत करने वाले लोगों में लहरपुर में संचालित हो रही एक पेशेंट केयर पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है बिना रजिस्ट्रेशन बिना डॉक्टर के जांच के नाम पर मरीजों को गुमराह करके मोटी रकम वसूली जा रही है।पैथोलॉजी पेशेंट केयर के संचालक इकराम, व अमन मिश्रा पुत्र शिवपूजन लाल का कहना है की मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगा क्योंकि मैं सीएचसी प्रभारी लहरपुर आनंद मित्रा से लगाकर सीतापुर तक एक मोटी रकम देता हूं इसलिए मैं किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई से नहीं डरता हूं शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति ने बताया है कि पेशेंट केयर लैब की जांच कर त्वरित बंद करने की कार्रवाई किया जाना जनहित में आवश्यक है बिना रजिस्ट्रेशन की चल रही पेशेंट केयर लैब की प्रशासन को उसकी खबर क्यों नहीं लगी सरकार द्वारा दी गई बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की धज्जियां उड़ा रहे हैं या अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित हो रही पैथोलॉजी पर कब कसेगा शिकंजा या यूं ही चलता रहेगा गोरख धंधा ।