प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने की बैलेट पेपर से चुनाव की मांग

इटावा। सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोट पड़ने चाहिए। विश्व में जहां पहले ईवीएम से मतदान होता था, वहां अब बंद कर दी गई है।

अमेरिका, जर्मनी जैसे देशों में बैलेट पेपर से ही चुनाव होता है। वह सोमवार को सैफई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तो एलन मस्क ने भी यह कह दिया है कि ईवीएम हैक की जा सकती है।

समाजवादी पार्टी कर रही है मांग
रामगोपाल ने कहा, कि एलन मस्क दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी के मालिक हैं। जब उनका कहना है कि इसमें डाटा फीड किया जा सकता है तो हम लोगों का जो संदेह था वह सही है। इसलिए समाजवादी पार्टी बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कर रही है।

करहल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां पर पार्टी प्रत्याशी तय करेगी। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने बकरीद की सभी को बधाई देते हुए कहा, यह कामना है कि पूरे देश में अमन चैन रहे।

Related Articles

Back to top button