पीलीभीत। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा बताया गया कि अभी तक जनपद में आधार सीडिंग की जा रही थी। अब से बैंक जाकर सभी लाभार्थी महिलाओं को अपने खाते मे एन0पी0सी0आई0 कराना होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त जून माह में आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से किया जाना है। जिसके चलते एन0पी0सी0आई0 करवाना आवश्यक कर दिया गया है। एन0पी0सी0आई0 का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। अतः जिन लाभार्थियों के खाते मे बैंक NPCI नहीं है और जिन्होंने पेंशन में KYC नहीं करवायी है वो यथाशीघ्र अपने बैंक खाते में NPCI करवा ले। जिससे वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही की किश्त सभी लाभार्थियों के खाते में आसानी से भेजी जा सके।