हमीरपुर : सोमवार को जिलेभर में आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच बकरीद का पर्व मनाया गया। सुबह से ही ईदगाह व मस्जिदों में नमाज के लिए मुस्लिम भाइयों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। निर्धारित समय में कड़ी सुरक्षा के बीच बकरीद की नमाज संपन्न हुई। जिसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी।
सुबह सात बजे हमीरपुर स्थित कदीमी ईदगाह में बकरीद की नमाज हुई। यहां पर पेशइमाम ईदगाह हाफिज इसरार अली ने सैकड़ों लोगों को नमाज अदा कराई। इससे पूर्व हमीरपुर स्थित अमन शहीद मस्जिद में सुबह साढ़े छह बजे नमाज अदा हुई। यहां पर पेशइमाम हाफिज तनवीर कुरैशी ने मस्जिद में आए सैकड़ों लोगों को नमाज अदा कराई। पेश इमाम समेत सैकड़ों लोगों ने मानवता, मुल्क की हिफाजत, तरक्की व आपसी भाईचारा की दुआ मांगी। इसी तरह से खालेपुरा, सैय्यदबाड़ा, बदनपुर समेत अन्य मस्जिदों में भी निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई गई। बकरीद की नमाज को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ राजेश कमल, तहसीलदार अनुभवचंद्रा, कोतवाल अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ ईदगाह में मौजूद रहे। वहीं सभी मस्जिदों के बाहर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई। नमाज अदा होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर त्योहार की बधाई दी और फिर घरों में कुर्बानी का दौर शुरू हो गया।