रूपईडीहा बहराइच । उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन अंतर्गत जिला सचिव व जेल विजिटर बहराइच केशव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आज रुपईडीहा में बड़ी संख्या में नागरिकों ने सदस्यता लेकर समाज में अपराध नियंत्रण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। समिति के पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संगठन के विस्तार हेतु बृहद रूप से प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाते हुए लोगों को सदस्यता दिलाई जा रही है । समारोह के दौरान, समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े व्यक्तियों ने समिति की सदस्यता ली, इनमें व्यापारी, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ युवा वर्ग की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। समिति के जिला संयोजक शेर सिंह कसौधन ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में अपराध को रोकने और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए आम जनता को जागरूक और सक्रिय करना है। समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपराध रोकथाम के विभिन्न उपायों और समुदाय के सहयोग से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की गई।
उपस्थित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपराध निरोधक गतिविधियों में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रुपईडीहा और बाबागंज के दर्जनों संभ्रांत नागरिकों ने हिस्सा लिया।जिसमें श्री शेर सिंह कशौधन, केसरी प्रसाद सोनी, राजीव अग्रवाल, महबूब अहमद, श्याम कुमार सिंह ,अमित कुमार मद्धेशिया, श्याम कुमार मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, संतोष मिश्रा,इरशाद हुसैन, रमेश मिश्रा,श्रीनिवास, व मोहम्मद सलीम सहित तमाम लोगों ने संगठन में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की । समिति के जिलासचिव केशव कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि समिति का उद्देश्य सिर्फ अपराध रोकना ही नहीं, बल्कि समाज में कानून का पालन सुनिश्चित करना और लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना भी है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इसमें सक्रिय भूमिका निभाए । कार्यक्रम के अंत में नए सदस्यों को समिति के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। समिति के इस पहल को समाज के सभी वर्गों से व्यापक समर्थन मिल रहा है, जो एक सुरक्षित और अपराधमुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।