हमीरपुर : शनिवार की रात एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाकर 13 वाहनों को पकड़ा। जिसमें से ओवरलोड व टैक्स बकाया के होने पर दो जेसीबी समेत सात वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं छह ट्रकों पर चालान की कार्रवाई की गई है।
एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि शनिवार की रात में राठ पनवाड़ी मार्ग पर चलाए गए चेकिंग अभियान में दो ओवरलोड वाहन पकड़े गए। जिनको लोकेटर ने राठ महोबा बार्डर पर खड़ा कर रखा था। इन दोनों वाहनों से ओवरलोड का जुर्माना जमा कराया गया। इसके बाद टोला खंगारन अटगांव क्षेत्र से चार ओवरलोड वाहन पकड़े गए। जिनके चालक अपनी गाड़ियों को फंसा कर भाग गए थे। इनमें से दो वाहन स्वामियों से बात करके इनका जुर्माना जमा कराया गया। शेष दो वाहनों को 15 किलोमीटर दूर रिहुंटा चौकी में सीज किया गया। इसके बाद टीम ने चिकासी क्षेत्र में दो ओवरलोड वाहनों को पड़कर उनसे जुर्माना जमा कराया। इसके अतिरिक्त दो जेसीबी व तीन टैक्स बकाए ट्रकों को सुमेरपुर चौकी, खन्ना थाना तथा रिहुंटा चौकी में सीज किया गया। इस प्रकार कुल सात वाहन सीज किए गए। एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और ओवरलोड व टैक्स बकाए वाहनों का संचालन रोड पर नहीं होने दिया जाएगा।