बंजर और खेल के मैदान में प्राथमिकता के साथ कराएं पौधरोपण : डीएम

हमीरपुर : जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण कराने को लेकर शनिवार को जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर डीएम ने कहा कि बंजर व खेल के मैदान में प्राथमिकता से पौधरोपण कराया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फैक्टरी एरिया, गोशालाओं के किनारे अनिवार्य रूप से पौधरोपण किया जाए। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। पौधरोपण के प्रति जन जागरूकता व जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण के बाद तीन वर्ष तक इसकी नियमित रूप से देखभाल की जाए। पौधों के रोपण में फलदार, औषधीय गुणों से युक्त तथा छायादार पौधों को प्राथमिकता दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बंजर, ऊसर, ग्राम पंचायत की भूमि, खेल के मैदान पर प्राथमिकता के साथ पौधरोपण कराया जाए तथा लोगों को अपने खेतों की मेड़ों पर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार गड्डो को खोदकर सभी विभागों द्वारा पौधों की समय से डिमांड व उठान करा ली जाए। पौधरोपण करने के बाद उसका हरीतिमा अमृत वन एप के माध्यम से जिओ टैग कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button