देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैंतोली गांव के ग्रामीणों की ओर से राहत बचाव कार्य में योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप गर्व है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में ”अतिथि देवो भव:” की परंपरा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि ”अतिथि देवो भव:” की भावना को आत्मसात कर देश भर से आने वाले पर्यटकों की सेवा करना देवभूमि उत्तराखंड की परंपरा रही है। इसका एक उदाहरण रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद देखने को मिला जब रैंतोली गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्यों में अपना योगदान दिया। आप सभी पर हमें गर्व है। सेवा भाव के साथ किए गए इस नेक कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों का हृदय से अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
उल्लेखनीय है कि रुद्रप्रयाग से लगभग तीन किमी की दूरी पर रैंतोली के निकट यात्रियों से भरा वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में चालक सहित कुल 26 लोग सवार थे। घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं।