बाँदा| बबेरू कस्बे के मढ़ी दाई मैरिज हाल में शनिवार को पत्रकार व समाजसेवियो का सम्मान समारोह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया।सूबे के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की कड़ी में यह कार्यक्रम गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की गरिमामई उपस्थिति रही।इस दौरान गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने साथी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आधा सैकड़ा पत्रकारों तथा समाजसेवियों को फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।वहीं मुख्य अतिथि सुनील सिंह पटेल ने कहा,कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जोकि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार गौवंश की देखभाल तथा उनके हित के लिए दिन रात सेवा में तत्पर रहती है तथा आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पत्रकारों और समाजसेवियों का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है और यहाँ आकर अत्यंत ही हर्ष हो रहा है।इस दौरान मुख्य अतिथि ने समिति को बधाइयां दी और और पत्रकारों तथा समाजसेवियों को अंगवस्त्र तथा प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा,कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया है और लगातार ही हम सभी पूरी टीम के साथ गौवंश की सेवा के लिए तत्पर है।कार्यक्रम का संचालन बबेरू तहसील अध्यक्ष प्रभंजन कुमार गुप्ता तथा नंदूराम चतुर्वेदी द्वारा किया गया।इस दौरान अरुण कुमार मिश्रा,वेद प्रकाश शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा,शत्रुघ्न सिंह, राधेश्याम गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।