जिला स्टेडियम में दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योग सप्ताह का डीएम व जनप्रतिनिधिगण ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत 15 से 21 जून तक चलेगा।*

योग सप्ताह के अंतर्गत तहसीलों व ब्लॉकों में योग पर आधारित होंगे विविध योग कार्यक्रम*

 कुशीनगर- आज 15 जून सुबह 6:00 बजे जिला स्टेडियम रविंद्र नगर घूस में 15 जून से 21 जून तक चलने वाले अंतराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 विधायक सदर मनीष जायसवाल, मा0 उ0प्र0 बीज निगम उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात गुब्बारे विमुक्त कर दैनिक जीवन में प्रतिदिन स्वस्थ्य मन ,चित्त तथा पूर्ण मनोयोग से योग करने एवं कराने का संकल्प लिया गया। जनपद में आज से दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “योग सप्ताह” 15 से 21 जून 2024 तहसीलों, समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मा0 विधायक सदर मनीष जायसवाल ने कहा कि दसवें योग दिवस सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जनपद वासी अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ्य रह सकते हैं। योग हमारी प्राचीन सभ्यता का एक अभिन्न अंग रहा है जिसे लोग भूलते जा रहे है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई जा रही है। योग को अपनाकर स्वस्थ्य शरीर पा सकते है। 

मा0 उ0प्र0 बीज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा की हम सभी को प्रतिदिन योग कर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, नियमित व्यायाम कर अनेकों रोग से मुक्ति पा सकते हैं। योग से दिमाग व शरीर दोनों चुस्त, सतर्क तथा स्वस्थ रहता है और लगातार इससे हम राष्ट्र हित में अपना योगदान देते रह सकते हैं। आइए हम सब मिलकर 01 घंटे प्रतिदिन व्यायाम करने का संकल्प ले।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उपस्थित समस्त मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राओं सहित अधिकारियों/ कर्मचारियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योग सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित होकर सब लोग साथ में योग करके योग सप्ताह का शुभारंभ कर रहे है। योग मानवता के कल्याण के लिए है। प्रतिदिन योग अभ्यास कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है ।इसका मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब आम जनमानस अपनी जीवन शैली में एक निरंतर प्रक्रिया के रूप में योग को अपनाएंगे। इसके प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए जिससे लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना जरूरी है जब हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, प्रगति करेगा इसके लिए जनपदवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए नियमित योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी दया शंकर वर्मा, डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीसी मनरेगा राकेश, जिला क्रीड़ाधिकारी रवि निषाद, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया , बीएसए राम जियावन मौर्य, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित योगाचार/योग मास्टर ट्रेनर, शिक्षक/ शिक्षिकाए, अन्य छात्र छात्राएं एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button