हमीरपुर : शनिवार को मुख्यालय स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने योग कर लोगों को निरोगी रहने का संदेश दिया। इस मौके पर रैली भी निकाली गई।
योग दिवस के मद्देनजर 15 जून से योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शनिवार की सुबह छह बजे जिला स्तर पर हमीरपुर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगाभ्यास किया गया। योग शिक्षक अमित बाथम व रानी बाथम ने उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के योग कराते हुए निरोगी रहने का मंत्र दिया। करीब एक घंटे तक यह कार्यक्रम स्टेडियम में योगाभ्यास चला। जिसमें ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, मयूर आसन समेत विभिन्न प्रकार के योग आसन कराए गए। योग शिक्षक रानी बाथम के द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया। साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करने की अपील की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, एएसपी मायाराम वर्मा, सीएमओ डा.गीतम सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीआइओएस पवन कुमार शामिल रहे।