-जिला मुख्यालय पर दर्जनों ग्रामीण पहुंचे विरोध करने।
-डीएम के निर्देश पर एसडीएम बल्दीराय ने रुकवाया निर्माण।
सुल्तानपुर। नवीन थाने के भवन निर्माण के बाद सार्वजनिक रास्ते को अंदर करने और उखाड़ कर गेट लगा अवरुद्ध करने का मामला मुखर हो गया हैं।कई गांवों के विरोध करने पर लोकल पुलिस मुकदमा लिखा जेल भेजने की धमकी दे रही है।फिलहाल दर्जनों ग्रामीणों ने लोकल पुलिस की शिकायत कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। इसके बाद अवरुद्ध हो रहे मार्ग को रोक दिया गया है।जब मित्र पुलिस ही गुंडई पर उतारू हो जाय तो सवाल उठना लाजमी हैं।
यह मामला जिले के धनपतगंज थाने से जुड़ा है।जहां पर नवीन थाने का भवन अतरसुमा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन हैं। मंडी परिषद द्वारा निर्मित पक्के मार्ग को थाने के अंदर करते हुए बाउंड्री वॉल बना ली गई थी।अब सड़क को रात में उखाड़ कर गेट लगाने की योजना भांप ग्रामीण आक्रोशित हो गए है।पहले से कई गांवों के ग्रामीणों ने सार्वजनिक मार्ग को छोड़ कर निर्माण करने की मांग करते रहे है।इसके बावजूद कार्यदाई संस्था ने मार्ग के दोनो तरफ निर्माण कर रास्ते को अंदर में कर लिया है।अब गेट लगा कर डामर युक्त मार्ग को बंद करने के लिए पूरी रात जेसीबी से उखाड़ दिए है।
इस जबरन कार्य में ग्रामीणों का आरोप है धनपतगंज के थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल की पूरी भूमिका है।पहले भी एसडीएम ने रास्ते को अवरूद्ध न हो इसकी हिदायत दी थी।फिर भी पुलिस कुछ ग्रामीणों को धमकी देते हुए मुकदमा दर्ज कराने व शांति भंग के अंदेशे में चालान भी कर दिया है।पता चला है कि रास्ता अवरुद्ध न हो अदालत में वाद भी दायर हैं।फिलहाल शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों में जय प्रकाश पाल,ऋषिदेव मिश्र एडवोकेट,रविंद्र कुमार,दिलीप कुमार,राज कुमार,रीता चौरसिया,शिव बहादुर वर्मा,पवन कुमार,अवनीश यादव,मोहित पांडेय,यशो मति,शकुंतला,रीना,कुसुम,कलावती,मीना आदि दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन देते हुए आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है।ग्रामीणों का कहना है पुलिस जबरन कर रही है।यदि रास्ता बंद कर लिया गया तो दूसरा कोई विकल्प नहीं है।फिलहाल डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने मौके पर नायब तहसीलदार को भेज कर निर्माण रोकवा दिया गया है।यही नहीं यह मार्ग वर्ष2011 में मंडी परिषद ने कई लाख रु के लागत से डामर युक्त बनाया था।आगे भी मरम्मतीकरण हेतु प्रस्तावित भी है।स्थानीय विधायक का भी कहना है कि किसी कीमत पर मार्ग बंद नहीं होगा।खैर इस सार्वजनिक रास्ते से नवीन थाने के उत्तरी छोर पर रहने वाले कई ग्रामीणों के साथ ही अतर सुमा, कोदैला, चमरूपुर, नरायन पुर, करमोली समेत बार्डर तक जाने का एक मात्र रास्ता हैं।वही थाने के प्रभारी पंडित त्रिपाठी का कहना है कि अभी निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था ने विभाग को हैंड ओवर नही किया है।इससे पुलिस या मेरा कोई लेना देना नही है।फिलहाल ग्रामीणों ने मार्ग बंद हुआ तो धरना प्रदर्शन करने,मुख्य मंत्री के साथ ही हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया हैं।