दो पक्षों में खूनी संघर्षः बीती रात खेत पर काम करते समय बोला हमला, 

गोंडा: जिले करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में बाबा पुरवा गांव में जमीन के विवाद में पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घण्टों चले इस खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो घायल लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।नगवाकला ग्राम पंचायत के बाबापुरवा मजरे के रहने वाले जोखू गोस्वामी व घनश्याम गोस्वामी के बीच जमीन का विवाद चल रहा है।जिसको लेकर दोनों पक्ष थाना व तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विवाद का कोई स्थायी निराकरण अभी तक नहीं हो सका।कल देर शाम घनश्याम गोस्वामी अपने खेत में काम कर रहे थे तभी विपक्षी झोखू गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, रमाशंकर गोस्वामी, अमन, गोविंदे, संजय, शेरू सहित करीब एक दर्जन लोगों ने घनश्याम गोस्वामी पर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिए और मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया।

 गांव के लोगों ने किया बीच बचाव

चीख पुकार सुनकर घनश्याम गोस्वामी के भाई राधेश्याम गोस्वामी व घर की महिलाएं कस्तूरी, रीता व गीता मौके पर पहुंचीं। उनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों का मामला शांत हुआ।एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घटना में घायल राधेश्याम व घनश्याम की हालत नाजुक देखते हुए दोनों को गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मारपीट में घायल रीता और गीता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैल गंज में ही इलाज चल रहा है।करनैल गंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है। तत्काल मौके पर पुलिस को भेजा गया है।घायलों से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button