केराकत जौनपुर। लोकसभा चुनाव के सकुशल संपन्न होने के बाद पहली बार केराकत तहसील सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांडड की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई।इस दौरान तहसील सभागार में सुबह से ही फरियादियों की लम्बी कतारें देखने को मिली।बता दे कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 278 फरियादी पहुंच अपनी फरियादी जिलाधिकारी को सुनाई जिसमे से 28 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष फरियादियों को हाथ लगी निराशा।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवक्ता पूर्ण निस्तारण के लिए संबंधी अधिकारी/कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती,क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव समेत तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।