बाँदा| जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मण्डलीय जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी रक्तदान करते हुए कहा,कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य जनपद के सम्भ्रान्त लोंगो के द्वारा रक्तदान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से चार लोगों की जिन्दगी बचायी जा सकती है।उन्होंने कहा,कि रक्तदान महादान है,जिससे गम्भीर बीमारी व दुर्घटना के समय आवश्यकता पड़ने पर लोगों की जिन्दगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने लोंगो से अपील की कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसे कोई गम्भीर बीमारी नही है,वह रक्तदान कर सकता है।
रक्तदान करने से शरीर का रक्त और तेजी से बढ़ता है।इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों क्रमशः तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय,भूतपूर्व सैनिक अतुल तिवारी तथा प्रशान्त द्विवेदी तथा अन्य पूर्व में रक्तदान करने वाले लोगों, एचडीएफसी बैंक के० सी० पाण्डेय, अरूण पाण्डेय,मनीष मिश्रा,शीश नारायण मिश्रा,अमित सेठ आदि लोगों को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है, कि आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अतुल तिवारी तथा विकास पाण्डेय द्वारा रक्तदान कार्यक्रम प्रतिभाग करते हुए अनेकों बार रक्तदान किया गया है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अनिल श्रीवास्तव,सीएमएस डॉ०आरती गुप्ता, सीएमएस महिला डॉ सुनीता सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अजय कुमार सहित डॉ० कृष्ण कुमार अवस्थी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे|