हमीरपुर : बिजली के खंभे लेकर जा रहा ट्रैक्टर गुरुवार की दोपहर कछवा मोड़ पर ब्रेक लगाने पर असंतुलित होकर पलट गया है। जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कुरारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।
जनपद महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भिसारी गांव निवासी प्रेमराज प्रजापति ने बताया कि 23 वर्षीय छोटा भाई पुष्पेंद्र प्रजापति पावर कारपोरेशन के बिजली के खंभे लगाने का काम करता था। गांव निवासी साथी मनोज, अखिलेश और उपेंद्र के साथ कंपनी के ठेकेदार के कहने पर गुरुवार को ट्रैक्टर पर छह बिजली खंभे लेकर अमूंद पावर हाउस जा रहे थे। जरिया थाना क्षेत्र के कछवामोड़ पहुंचते ही चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें दबकर पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उपेंद्र की हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर किया। हादसे के बाद मां शकुंतला, भाई प्रेमराज, अशोक और बहन दीपिका का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता गनेशीलाल प्रजापति मजदूरी के साथ जानवर चराने का काम करता है। पुष्पेंद्र अविवाहित था। थाना प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि हादसे में युवक की जान गई है। अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।