आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र में दो जून को एकौना-हैदराबाद (सिसवा) रोड पर बैंक मित्र से सात बदमाशों ने लूट की थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
घायल बदमाशों विशाल यादव और आकाश शर्मा ने बताया कि बछवल के प्रशांत पांडेय की चक्रपानपुर चौराहे के पास पुस्तक की दुकान है। वह बैंक मित्र भी है। जानकारी मिली थी कि उसके पास दो से तीन लाख रुपये हमेशा रहते हैं। दो जून को शाम करीब सात बजे विशाल, आकाश उर्फ आर्यन, साजन तिवारी निवासी चकिया भटौली थाना जहानागंज, अनीश हाशमी निवासी बरहतिर जगदीशपुर, शैलेश यादव निवासी इनवल थाना मेंहनगर, ज्ञानप्रकाश यादव उर्फ विज्ञानी निवासी ग्राम इनवल थाना मेंहनगर व धनंजय गिरी निवासी बछवल थाना मेंहनगर बछवल पुलिया पर पहुंचे। प्रशांत पांडेय की रेकी करने के लिए विशाल, अनीश, हाशमी, शैलेश यादव की बाइक से निकले। अनीश ने आकाश शर्मा व शैलेश यादव को सूचना दी कि प्रशांत पांडेय दुकान से रुपयों से भरा बैग लेकर घर की तरफ जा रहा है। जैसे ही प्रशांत पांडेय बाइक से एकौना गांव के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे, शैलेश यादव, आकाश शर्मा व साजन तिवारी ने असलहा दिखाकर बाइक रोकी और मोबाइल व करीब तीन लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। वहीं पर शैलेश यादव ने बिना गिने बैग से रुपये निकालकर आकाश शर्मा को बांटने के लिए दे दिए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तंमचा, कारतूस, बाइक, लूट का मोबाइल फोन व लूट के 75000 रुपये बरामद किए हैं।