अंबेडकरनगर। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर 14 जून को राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर व जिला अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सामाजिक संस्थान युवान फाउंडेशन, अमर उजाला फाउंडेशन, फेथ फाउंडेशन व जिला अस्पताल में मानव संकल्प सेवा संस्था के साथ ही अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगाया जाएगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अमीरुल हसन और जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश शिविर का शुभारंभ करेंगे। प्राचार्य डॉ. अमीरुल हसन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। हम सभी को इस नेक काम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। आमोखास सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि बहुत से रोगी आते हैं, जिन्हें रक्त की आवश्यकता है, लेकिन उनके पास डोनर नहीं होता है। हमारे पास रक्त की उपलब्धता रहती है तो हम उनकी मदद कर देते हैं। ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। अमर उजाला की ओर से आयोजित शिविर में खासकर युवा आगे आकर रक्तदान करें और जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग करें। रक्तदान करने से पुण्य मिलता है।