नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नासिक में मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । तीन सप्ताह के भीतर मानव तस्करी व साइबर धोखाधड़ी मामले में यह छठी गिरफ्तारी है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम सुदर्शन डाराडे है। एनआईए ने आज शुक्रवार 14 मई को यह जानकारी साझा की।
एनआईए के मुताबिक इसके पहले इस मामले में पांच आरोपितों को पिछले माह 27 मई को गिरफ्तार किया था। एनआईए का आराेप है कि आरोपित डाराडे सीधे-सीधे मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी मामले में शामिल था। यह युवाओं को वैध तरीके से विदेशों में नौकरी का झूठे आश्चासन देकर फंसाता था। इसके साथ ही फर्जी काल सेंटरों में काम करने के लिए बाघ्य करता था। 13 मई को एनआईए ने यह मामला स्थानीय थाने से अपने हाथ में ले लिया था और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।