हमीरपुर : गुरुवार को यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस वाहनों को सीज किया तथा दो सौ से अधिक वाहनों का चालान किया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही।
बीते दिन रोडवेज कर्मचारी संघ के दिए गए ज्ञापन के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार की सुबह से ही डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई होना शुरू हो गई। जो भी वाहन रोडवेज बस स्टैंड के पास से अनाधिकृत रूप से सवारी भरते नजर आए। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। टीआइ हरवेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल दस वाहनों को सीज किया गया। जिसमें सात आपे, एक ईको, एक बुलेरो व एक वैन शामिल है। इसके साथ ही कुल 215 वाहनों का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हमीरपुर के साथ साथ कुरारा, सुमेरपुर समेत अन्य स्थानों पर भी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में अनाधिकृत रूप से सवारियां वाहन चालकों को नहीं ले जाने दी जाएंगी।