गोरखपुर। विमानन कंपनी स्पाइस जेट जुलाई में गोरखपुर से उड़ान शुरू करेगी। मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे विमानन कंपनी के अधिकारियों ने कार्यालय खोलने के जगह देखी। अधिकारियों की माने तो फरवरी 2024 में विमानन कंपनी ने दिल्ली व मुंबई की जो उड़ान बंद की थी वही शुरू होगी।
विमानन कंपनी स्पाइस जेट के दो विमान गोरखपुर से दिल्ली व मुंबई की रोज उड़ान भरते थे। फरवरी में अयोध्या से हवाई सेवा शुरू होने के बाद स्पाइस जेट में गोरखपुर में कार्यालय बंद करने के साथ ही दोनों विमान को वहीं पर शिफ्ट कर दिया।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों को भी दूसरी जगह भेज दिया गया। गोरखपुर से दिल्ली व मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से विमानन कंपनी ने फिर से उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है।
मंगलवार को दिल्ली से गोरखपुर पहुंचे विमानन कंपनी के अधिकारियों ने कार्यालय के लिए जगह देखी। एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर के साथ बैठक कर उड़ान शुरू करने को लेकर चल रही तैयारी को साझा किया।
आज से नियमित होगी अकासा एयरलाइन की उड़ान
अकासा एयरलाइन का विमान बुधवार से बेंगलुरु व दिल्ली की उड़ान भरेगा।विमानन कंपनी ने 8,9,10 और 11 जून को उड़ान स्थगित कर दिया था।इसकी जानकारी यात्रियों को पहले देने के साथ ही टिकटों की बुकिंग नहीं की गई थी।